तेतीस परीक्षार्थी रहे परीक्षा से अनुपस्थित

  परीक्षा देते परीक्षार्थी

  परीक्षा देते परीक्षार्थी


मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक खंड तीन की परीक्षा दाउदनगर के दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक चल रही है।शनिवार को ग्रुप सी और ग्रुप डी के ऑनर्स विषयों की परीक्षा हुई।दाउदनगर में महिला कॉलेज व दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शनिवार को 24 परीक्षार्थी व दाउदनगर कॉलेज पर नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।महिला कॉलेज के व्याख्याता यशलोक कुमार ने बताया कि पहली पाली में ग्रुप सी के 841 में से 825 व दूसरी पाली के 739 में से 731 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।वहीं दाउदनगर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 943 में से 939 व दूसरी पाली में 519 में से 514 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।दूसरी ओर परीक्षा शुरु होने से काफी पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं।परीक्षा को लेकर चहल पहल व भीड़ भाड़ देखने को मिल रहा है।दाउदनगर के अलावे ओबरा,हसपुरा व गोह प्रखंडों से दोपहिया या निजी चारपहिया वाहनों से छात्र छात्राएं पहुंचकर परीक्षा दे रहे हैं।परीक्षा केंद्रों पर भीड़ भाड़ दीख रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.