शिष्टमंडल ने समस्याओं से बीइओ को कराया अवगत।

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक शिष्टमण्डल ने बीइओ रामानुज सिंह से मिलकर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।संघ के प्रखंड अध्यक्ष अविनाशचंद्र राय ने बताया कि वार्ता में उनसे शिक्षकों से संबंधित समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा हुई।यूटीआइ पेंशन,सेवा पुस्तिका में वार्षिक 3% वृद्धि दर्ज करने,अनुकंपा से नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति ,एरियर भुगतान,आवास भत्ता 7.5% ,उर्दू शिक्षकों के सेवा पुस्तिका खोलने संबंधित बातों पर चर्चा हुई।हर मुद्दे पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का रुख सकारात्मक रहा।साथ ही हर महीने एक बैठक रखने की बात पर उन्होंने हर माह के अंतिम शनिवार का दिन निश्चित किया जिस दिन शिष्टमंडल उनसे मुलाकात करेगा।शिष्टमंडल में प्रखंड अध्यक्ष के अलावे महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चंदा सिंह ,कोषाध्यक्ष भूषण कुमार ,सचिव ओमप्रकाश एवम धर्मेंद कुमार,मीडिया प्रभारी अवनीश कुमार रंजन,अरुंजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.