कर्मठता से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनें बी० एस० मोची

अवकाशप्राप्त सब इंस्पेक्टर बी एस मोची को सम्मानित करते एसडीपीओ संजय कुमार एवं अन्य

बी एस मोची ने पुलिस सेवा में रहने के दौरान कर्मठता का मिशाल पेश किया जिससे अन्य लोंगो को प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त बातें अवकाश ग्रहण करने वाले सब इंस्पेक्टर बालशरण मोची के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में एसडीपीओ संजय कुमार ने दाउदनगर थाना परिसर में कही। उन्होंने कहा कि श्री मोची में शालीनता व कर्तव्यनिष्ठा की भावना भरी हुई है। सेवा काल के दौरान इनका केस डायरी लिखना एवं अनुसंधान क्वालिटी लाजवाब रहा। पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद ने कहा कि श्री मोची एक कुशल पदाधिकारी के साथ साथ अध्यात्म से भी जुड़े रहे।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने कहा कि करीब चार महीना साथ रहने के दौरान बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन करते रहे।सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, आशीष कुमार शाह, साकेत सौरभ, अरविंद कुमार, भगवान प्रसाद सिंह, शौकत खां आदि ने उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया। अपने संबोधन में श्री मोची ने कहा कि 40 वर्ष 4 महीना तक वे पुलिस सेवा में रहे। अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक उन्होंने निभाने का प्रयास किया। दाउदनगर थाना में वर्ष 2008 में पहली बार पदस्थापित होकर आए थे और करीब तीन साल रहे। दूसरे पदस्थापना में करीब दो वर्ष सेवा देने के बाद यहीं से रिटायर हुए।

इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रानी पुष्पा, अनील कुमार सिंह, ए एस आई ए जे खलको, अरुण कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। श्री मोची को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.