संतोष अमन की रिपोर्ट:-
महिला कॉलेज दाउदनगर में ग्यारहवीं कक्षा की जांच परीक्षा 16 मई से शुरु होगी।व्याख्याता यशलोक कुमार ने बताया कि यह आंतरिक वार्षिक परीक्षा है, जिसमें 704 छात्राएं परीक्षा देंगी। इनमें कला संकाय की 384 व विज्ञान संकाय की 320 छात्राएं शामिल हैं। चूंकि मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए पार्ट थ्री की परीक्षा 15 मई को समाप्त होगी और इसका केंद्र महिला कॉलेज में भी है, इसलिए यह जांच परीक्षा 16 मई से शुरु होगी।

dn college me KB se hoga?
18 तारीख से होगा