हर जगह होना चाहिए विकास : प्रमोद सिंह चंद्रवंशी

प्रेस वार्ता करते हुए (बीच में) जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा है कि दिल्ली में पूर्वांचलियों के रहने की जगह को अवैध कॉलनी कहा जाता है, जिन्हें वैध कॉलनी का दर्जा देने की लड़ाई लड़ी जायगी। सिंचाई विभाग के आइबी  शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता ने दस साल से एमसीडी पर काबिज भाजपा को जीताया क्योंकि केजरीवाल की सरकार विफल साबित हुई।उन्होंने (श्री चंद्रवंशी) 15 दिन लगातार पार्टी का प्रचार किया। इस दरम्यान साफ़ दिखा कि दिल्ली दो तरह की है। एक सर्व सुविधा संपन्न दिल्ली और दूसरा बुनियादी सुविधाओं से वंचित आम आदमी की दिल्ली। जहां बच्चों की पढाई तक की सुविधा नहीं है।मच्छर और मक्खी वाली दिल्ली है।  अब उम्मीद है की भाजपा को व्यापक जन समर्थन मिला है और केंद्र में भी उसी की सरकार है तो दो दिशा में खड़े दिल्ली का एकीकरण कर सकेंगे। कहा कि विकास हर जगह होनी चाहिए। कहा कि मार्च में ही पार्टी का औपचारिक बिस्तार दिल्ली में हुआ था इसलिए बहुत सफलता नहीं मिली किन्तु तब भी नौ स्थानों पर दूसरे स्थान पर पार्टी के प्रत्याशी रहे और कई स्थानों पर काफी वोट मिले हैं। पार्टी यहाँ कुल 95 सीट पर चुनाव लड़ी थी। 

इस मौके पर विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, इंदल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.