दाउदनगर के पुरानी शहर में जिव्तिया के मौके पर ज्ञान दीप समिति का लगातार पिछले तीन वर्षों से कला और संस्कृति से सुसज्जित इस पर्व की लोकप्रियता बढ़ाये रखने के लिए योगदान सराहनीय है। उसी परंपरा को बढ़ाये रखने के लिए इस वर्ष के कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इनके कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिव्तिया नक़ल के अभिनेताओं को प्रतियोगिता का रूप देकर उच्च कोटि के कला और अभिनय का प्रदर्शन लोगों के लिए उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिये आज इस संगठन के सदस्यों की अहम् बैठक हुई। बैठक में कई अहम बिंदुओं पे बातचीत हुई। आज के बैठक की सबसे अहम बात सदस्यों की जिम्मेदारियों का वर्गीकरण करना था। चलिये देखते हैं कि कौन से सदस्य को कौन सा प्रभार और ज़िम्मेदारी दी गई है:
अध्यछ राम जी प्रसाद
उपाध्यछ बिन्नू कुमार
सचिव चिंटू बाबा
उपसचिव विकास राज़
कोषाध्यछ सूरज कुमार
उपकोषाध्यछ प्रभू कुमार
मंच संचालन संतोष अमन, प्रभात कुमार, राजेश केशरी
कार्यकारिणी सदस्य दिग्जयकुमार, पंकज, मुकेश, राहुल, मुकेश मिश्रा, राहुल सन्नी, राजेश मन्नू, सुनील तथा सुनील चौधरी
निर्णायक मंडल जियाउल रहमान, चंचल मिश्रा, डॉ विश्वनाथ, राजेन्द्र चौधरी तथा धर्मेन्द्र रजक
इनके अलावा आज की बैठक में मौजूद थे धर्मेन्द्र, अभिमन्यु, अरविंद, विक्की, डॉ विश्वनाथ, गोलू, हन्नी, दीपक, राजेन्द्र प्रशाद, सूरज आदि

