68वर्ष हुए स्थापना के,आज मनाया जायेगा हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव

 

दाउदनगर शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के  वार्षिकोत्सव आज 29 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 29 अप्रैल को अखंड कीर्तन के साथ स्थानीय विधायक एवं केंद्रीय मंत्री सह सांसद के भी भाग लेने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रम संवत सन् 2006 यानी 1949 ई0 के अक्षय तृतीया तिथि को दाउदनगर निवासी बाबा हरिदास ने मंदिर की स्थापना कराई थी। स्थापना काल से ही इस मंदिर की प्रसिद्धि बढने लगी और धीरे-धीरे यह इलाके के प्रसिद्ध मंदिरों में अपना स्थान बना लिया। 68 वर्ष पूरे होने पर इस मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। 22 फरवरी 1988 को तत्कालीन डीआईजी किशोर कुणाल ने इस मंदिर के जीर्णोद्धार की आधारशीला रखी थी तब से इस मंदिर का निर्माण जारी है। पटना हनुमान मंदिर की तर्ज पर इसका आकार दिया गया है। स्थापना काल से ही इस मंदिर ने उतार-चढाव देखे हैं। काफी अरसे तक बाबा हरिदास ही इस मंदिर के पुजारी रहे। बाद के दिनों में ओबरा प्रखंड के उब से आये बाबा पुजारी बने थे उसके बाद कुछ दिनों से दुधेश्वर गोस्वामी, नंदलाल गुप्ता और वर्तमान में देवशरण मिश्र इसके पुजारी हैं। 14 मार्च 2014 को लक्ष्मीनारायण मूर्ति की स्थापना की गई तथा 30 अप्रैल 2008 में मां दुर्गा एवं राधा-कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना की गई। 30 अप्रैल को मां दुर्गा एवं राधा-कृष्ण प्रतिमा का भी वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.