ऐतिहासिक होगा गोपगुट का जिला सम्मेलन

संतोष अमन की रिपोर्ट:

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का 26 अप्रैल को नगर भवन ओबरा में होने वाला जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। संघ के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में सभी संवर्ग के शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सम्मेलन में वरीय शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान का पत्र जारी करने, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण करने, स्नातक ग्रेड में चार वर्ष सेवा पूरी करने के उपरांत प्रधानाध्यापक पद पद प्रोन्नति करने, समान काम समान वेतन, सातवां वेतनमान लागू करने, दोहरी शिक्षा प्रणाली समाप्त करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन महासंघ गोपगुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद करेंगे। महासचिव प्रेमचंद कुमार सिंहा मुख्य वक्ता होंगे। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्याध्यक्ष प्रदीप राय, राज्य सचिव सत्येंद्र कुमार, महासंघ गोपगुट के जिला सचिव शंकरलाल विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला कमेटी का गठन भी पूर्ण रूपेण लोकतांत्रिक तरीके से स्वस्थ बहस द्वारा चयनित करते हुये नई कमेटी को संघर्ष के भावी मुद्दे सौंपे जाएंगे। इसके पहले प्रातः आठ बजे ओबरा प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करते हुये शहीद जगतपति कुमार, जगदेव प्रसाद व संत पदारथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.