दाउदनगर भखरुआ मोड़ गया रोड स्थित देवी मन्दिर के पास बस के छत से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई,घटना अहले सुबह 3 बजे की है,प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हरिहरगंज से बारात तरार निवासी मोती साव के यंहा आई थी।
सुबह 3 बजे बारात वापस लौटने के क्रम में ये घटना घट गई,युवक बस के छत पे बैठा था और शायद उसे नींद आ गई हो और हाथ छूटने के कारण नीचे गिर पड़ा तथा घटना स्थल पर ही मौत हो गई उसे तत्काल दाउदनगर पी एच सी लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजन शव को आनन फ़ानन में लेकर चले गए।
मृतक का नाम सतेंद्र साव उर्फ़ पप्पू पिता सुरेश साव उम्र 26 है,वह अपने साले के शादी में आया हुआ था।
