तैयारी करने वालों के लिए उपयोगी होगी प्रतियोगिता

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी

विजन संकल्प संस्था द्वारा दाउदनगर एवं औरंगाबाद में साप्ताहिक स्तर पर लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत इस रविवार को 460 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निदेशक अरविंद कुमार धीरज ने बताया कि यह पूरी तरह नि:शुल्क प्रतियोगिता है जिसमें दाउदनगर अनुमंडल के प्रतिभागी दाउदनगर ब्रांच एवं औरंगाबाद अनुमंडल के प्रतिभागी औरंगाबाद ब्रांच को फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के बाद जिला स्तर पर प्रतिभागियों का रैंक निर्धारण किया जाएगा। यह प्रतियोगिता वैसे विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। संस्था का उदेश्य है कि ऐसे विद्यार्थी एक मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का स्वयं आकलन करें और बेहतर से बेहतर तैयारी कर सकें।
इस मौके पर राहुल कुमार, सुरेन्द्र कुमार मेहता, अमिता कुमारी, शंकर कुमार, माधुरी कुमारी, अजय कुमार, उदय कुमार समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.