दाउदनगर में दस हजार से अधिक बकाया बिजली बिल रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। इस अभियान के तहत दो दिनों में 17 कनेक्शन काटे गये।शुक्रवार को तीन और शनिवार को 14 कनेक्शन काटे गए।
कनीय विद्युत अभियंता भास्कर कुमार के निर्देश पर जे एल एम हिमांशु कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर यह कार्रवाई की जा रही है। श्री रंजन ने बताया कि भखरूआं मोड़ पर 14 और दाउदनगर बाजार के तीन उपभोक्ता़ओं के कनेक्शन काटे गए हैं। दस हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार है और साथ ही साथ नहीं जमा करने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है।

विद्युत विभाग का कदम स्वागत योग्य है लेकिन बिभाग को बेहतर सुविधा का भी ख्याल करना चाहिये ।जर्जर तार से अक्सर घटना घट रही है उस पर विभाग आँख बंद कर कुम्भकर्णी नींद में है ।शायद विभाग बड़ी घटना का इंतजार में है ।दूसरी तरफ जो नया उपभोक्ता है उनका पहला बिल भी विभाग नही दे प् रहा है उसका क्या होगा ?
आपने बहुत अच्छी बात कही है। धन्यवाद्