इंजीनयर की पत्नी ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमीकी।

दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन पुल निर्माण करा रही कंपनी एच सी सी के इंजीनयर संजय कुमार सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आया है।उनकी मृत्यु 15 मार्च को हुई थी।मृतक की पत्नी गया के तर्राकोठी तुतबाड़ी निवासी अनीता सिंह ने दाउदनगर थाना में घटना के करीब एक महीने बाद एक प्राथमीकी दर्ज करायी है,जिसमें आठ बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा गया है कि उपरोक्त घटना दुर्घटना नहीं बल्की हत्या का मामला है।

जिस पर यदि जांच किया जाए तो उनके पति की हत्या का राज खुल सकता है।प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक का जो फोटो वे दिखाना चाहती हैं उसे देखकर कहीं से भी ये नहीं पता चलता है कि यह मामूली घटना है,कंपनी के कुछ पुराने कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखते हुए उन्हें सूचित किया है कि कंपनी घटिया काम करने वाले को प्रोत्साहन देती है और संजय घटिया निर्माण को रोकने के लिए दबाव बनाए हुए थे।जिसको लेकर कंपनी के कुछ लोग उनसे नाराज थे और उन्हें रास्ते से हटाने का कुचक्र रच रहे थे।इस तरह का कुचक्र तीन चार माह से रचा जा रहा था,इसकी गहन जांच की आवश्यकता है।पुलिस ने भा.द.वि की धारा 302,120बी,34 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमीकी संख्या 85/17दर्ज किया है।इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि सूचक द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर गहनतापूर्वक जांच की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.