संतोष अमन की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 19 अप्रैल 2017 को दाउदनगर दाउदनगर प्रखंड के बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी प्रांगण में मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर राज्य संघ के निर्देश पर यह मशाल जुलूस निकाला गया। बताया गया कि नियोजित शिक्षक बुधवार से हड़ताल पर चले जायेंगे तथा आवश्यकतानुसार पूर्ण रूपेण विद्यालय में तालाबंदी भी करेंगे।
जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, संजय कुमार, विनोद कुमार, अमरेश कुमार, उज्ज्वल कुमार, महेंद्र कुमार, मो शमीम, अरविंद कुमार, अमितेश कुमार मिश्र, मनोज कुमार, रवि कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
