बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि समान काम समान वेतन,7वा वेतनमान लागू करवाने ,दोहरी शिक्षा नीति समाप्त करने ,समान स्कूल प्रणाली लागू करने ,स्नातक पद पर प्रोन्नति,प्रवरण वेतनमान आदि मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।इन बिंदुओं पर चर्चा हेतू संघ का छठा जिला सम्मेलन नगर भवन ओबरा मे दिनांक 26 अप्रैल 2017 को आयोजित हो रहा है।श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार हो या राज्य में नीतीश की सरकार -दोनों ही सरकारों ने शिक्षक एवं कर्मचारियों को छलने का काम किया है।इन दोनो सरकारो द्वार वाजिब हक छीनने का लागातार प्रयास जारी है।शिक्षक को श्रेणी में बांट कर मतभेद पैदा किया जा रहा है ,पंरतु शिक्षक अपनी चट्टानी एकता को सम्मेलन के माध्यम से प्रदर्शित कर समान काम,समान वेतन की लड़ाई को मंज़िल तक पहूचाने का संकल्प लेंगे।जिला सम्मेलन की तैयारी जोंरो पर चल रही है।इस सम्मेलन मे हज़ारों शिक्षक भाग लेंगे।
