अगलगी पीड़ित को किया मदद

 गर्मी का मौसम शुरू होते ही अगलगी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। कुछ संस्था और लोग सामने आ रहे है और ऐसे पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं। मखरा में कृषि मजदूर जवाहर साव ने अपने खेत से और दूसरे के खेत में मजदूरी कमा कर करीब 250 बोझा गेंहू जमा किया था। रविवार को उसमें आग लग गयी और सब कुछ जल कर स्वाहा हो गया।फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने इनसे मुलाकात कर दुख जताया।इन्हें तत्काल गेंहू दिया और कहा कि जो भी जला-भूना अनाज बचा है उसे इनके थ्रेसर से दंवनी कर ले।इसे वे रख कर इसके बदले सही अनाज दे देंगे।इनके साथ ओबरा विस क्षेत्र प्रभारी कमलेश दत्त पाण्डेय, गिरिजा पासवान, मुकेश यादव, शिव पासवान, बलिराम दूबे, जवाहर साव उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.