धूमधाम से मनाया गया सलाना उर्स

दाउदनगर  शहर के गोला रोड वार्ड संख्या-14 में हकीम ए-मिल्लत मौलाना अब्दुल कुदुस कादरी रिज्वी का सलाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। सुबह में कुरआनखानी की गई। अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। शाम में चादरपोशी की गई। रात्रि में जलसा का आयोजन किया गया। जलसा की शुरूआत कारी मुस्ताक अहमद बरकाती ने की। गढवा से आये मौलाना साबीर ने संचालन किया। कुतुबुद्दीन नूरी, जफर औरंगाबादी, अनवर पलामूवी, मौलाना इंतेखाब आलम, मो0 मतीउल मुस्तफा आदि ने हकीम ए-मिल्लत के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता मौलाना फरीदुद्दीन राजी ने की। इस मौके पर मौलाना वायजुल हक हबीबी, मौलाना खुर्शीद, सबरेज कमर, उर्स कमेटी के प्रवक्ता मो0 कसीमुद्दीन उर्फ गुडडू, मो0 सैफुल्लाह, रजा कादरी, फैसल रजा, हाफीज हसीब, तारीक अनवर, मुमताज आलम, इलताफ हुसैन, असगर आलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

One comment on “धूमधाम से मनाया गया सलाना उर्स
  1. Sanjeev Kumar says:

    Have fond memories of उर्स.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.