राहुल कुमार की रिपोर्ट=
11/04/17मंगलवार की रात तरारी स्थित तारन बीर के पास बाबा तारन बीर पूजा के उपलक्ष्य में शानदार दो गोला का आयोजन किया गया . एक तरफ से मुस्कान ब्यास तो दूसरे ओर से जगजीवन ब्यास है . मुस्कान ब्यास ने पहले श्री गणेश करके हुए दो गोला का आगाज किया . दो गोला का उद्घाटन HCC के ई0 राकेश कुमार , जे पी सिंह , ई0 भुशंप्रताप सिंह ने किया . वही तरारी कमिटी ने इस दो गोला में बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूर्ण योगदान दिया.
