संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के भाकपा माले की टीम ने वार्ड संख्या तीन स्थित अंबेदकर नगर में जाकर अगलगी पीडित परिवारों से मुलाकात की। टाउन सचिव बिरजु चैधरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सहानुभूति जताई और पार्टी सदस्य मो० सलीम द्वारा वस्त्र का वितरण किया गया। टाउन सचिव ने एक प्रेस बयान जारी कर सभी पीड़ीत परिवारों को न्यूनतम दो-दो लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है। इनका कहना है कि पीड़ीत परिवारों के पास कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए। इस टीम में पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार भी शामिल थे।
