मनाया गया महात्मा गांधी के चम्पारण यात्रा का शताब्दी समारोह

आज दिनांक 10 अप्रैल 2017 को महात्मा गांधी के चम्पारण यात्रा का शताब्दी समारोह साक्षर भारत मिशन के प्रखण्ड कार्यालय दाउदनगर में सम्पन्न हुआ। जिसमेँ सभी प्रेरक, टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर रघुपति राघव राजा राम का समवेत स्वर में गायन किया गया। उक्त अवसर पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। खास तौर पर महात्मा गांधी के दर्शन और रचनात्मक कार्यो तथा उनके द्वारा किए गए संघर्ष व जाति, धर्म एवं  सम्प्रदायीक सद्भावना पर गांधी जी के दृष्टिकोण तथा महिलाओं के संबंध में उनके विचार विषय पर लेख आयोजित किए गए।

समारोह में लेखासमन्वयक राजपति राम सहित प्रेरक कमलेश सिंह, रवींद्र कुमार, रजनीश कुमार, अवधेश राम, सुनील कुमार, धीरेन्द्र सिंह, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, गुड़ीया कुमारी, अमृता कुमारी, टोला सेवक- राजेन्द्र चौधरी, सतीश कुमार, किशोरी चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, चंदन कुमार, संजय गांधी, ओमप्रकाश, सोनम कुमारी, अनवरी खातून, इरशाद आलम, गुलनाज प्रवीण, अफशां खातुन, सुनीता कुमारी, माया कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.