सलाना उर्स के मौके पर किया गया चादरपोशी

राशिद ईमाम की रिपोर्ट:-

आज दिनांक 09 अप्रैल 2017 दिन रविवार को दाउदनगर के अंजान शहीद वार्ड संख्या-9 में असर के नमाज के बाद कुरानखानी  और मगरीब नमाज के बाद चादरपोशी का प्रोग्राम किया गया। अंजान शहीद बाबा के मजार से चलकर मेन रोड होते हुए मौलाबाग स्थित गाजी मो० अहमद खां के मजार पर चादरपोशी करते हुए वापस उसी रोड से होते हुए दाउदनगर थाना परिसर में स्थित हजरत इस्माइल उर्फ़ घोड़े शाह बाबा के मजार पे चादरपोशी करते हुए उसके बाद इब्राहिम शहीद बाबा के मजार पे चादरपोशी किया गया और वापस लौटकर अंजान शहीद बाबा के मजार पे चादरपोशी के बाद फातिहा पढ़ा गया। चादरपोशी का आयोजन मोहल्ले के लोगो द्वारा किया गया। जिसमें मो० नजीबुर रहमान, मो० अब्दुल, मो० रजौल्लाह क़ादरी जब्बार, मो०उमैर, मो० शमीम, मो० फहीम, मो० क़ारी साहफ,मो० अफजल अहमद, क़ादरी मो० जियाउर रहमान, मो० शोहराब, मो० गोल्डन, मो० शाहिद, रंजीत कुमार गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित होकर इस तरह के पुण्य काम को संपन्न किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.