रात भर होता रहा कव्वाली का मुकाबला


दाउदनगर   गाजी नवाब अहमद खान एवं हजरत इसमाईल शाह उर्फ सैयदाना घोडे शाह का सलाना उर्स दाउदनगर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को कुरआनखानी, दरिद्रनारायण भोज एवं चादरपोशी जुलूस के बाद परंपरा के अनुसार एसपी डा0 सत्यप्रकाश द्वारा दाउदनगर थाना परिसर स्थित सैयदाना घोडे शाह के मजार पर चादरपोशी की गई। उन्होंने जिले में अमन व चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, एचसीसी के पीएम एम श्रीनिवास राव, बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह आदि भी मौजूद रहे। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी पहुंचकर चादरपोशी की व फातेया किया। रात्रि में कानपुर के टी-सीरीज के कव्वाल महबूब ताज व वाराणसी की टी0वी0 सिंगर रानी चांदनी के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ। दोनों कलाकारों ने रात भर एक से बढकर एक कव्वाली प्रस्तुत किया। कौमी एकता, देशभक्ति एवं धार्मिक कव्वालिया प्रस्तुत की गई। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कव्वाली का उद्घाटन करते हुये कहा कि दाउदनगरवासियों ने शांति व अमन चैन का जो संदेश दिया है वह काबिले तारीफ है। रामनवमी जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने के लिए उन्होंने आम जनता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर ओबरा थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कव्वाली का संचालन मुन्ना अजीज ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सुफियान के अलावे अनवर फहीम, गुलाम रहबर समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.