सिर्फ़ भगवा नहीं तिरंगा भी- स्थानीय लोगों ने किया जलपान का इंतेज़ाम


आज रामनवमी के मौक़े पर शहर के हिन्दू भाइयों ने रामभक्ति में लीन होकर जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में शामिल श्रधालुओं ने शांतिपूर्वक प्रशसान का सहयोग करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय भी दिया। धार्मिक जुलूस होने के बावजूद भगवा झंडे के साथ साथ भारतीय तिरंगे को भी शामिल किया गया। इनके द्वारा जय श्री राम के साथ साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे भी लगाये जा रहे थे।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मुहर्रम के जुलूस में भी मुस्लिम भाइ राष्ट्रीय गर्व तिरंगे को लेकर चले थे।

शहर के तक़रीबन हर मुहल्ले में जुलूस में शामिल श्रधालुओं के लिए नाश्ता व पेयजल का प्रबंध किया गया। इस इंतेज़ाम से  जुलूस में शामिल विशाल जनसैलाब को कुछ राहत महसूस हुआ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.