बेकसाँ का सलाना उर्स  परंपरा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

( चादरपोशी करते गददीनशी सैयद शाह वली उल्लाह अहमद जेया कादरी एवं अन्य
दाउदनगर  पुराना शहर स्थित खानकाह आलिया कादरिया में हजरत अनीसे बेकसाँ सैयद शाह अनीस अहमद कादरी का दो दिवसीय 74वां सलाना उर्स परंपरा एवं उल्लास के साथ खानकाह के गददीनशी हजरत सैयद शाह वली उल्लाह अहमद जेया कादरी के सरपरस्ती में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत चादरपोशी से की गई और उसके बाद जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यात्म के जानकारों ने लोगों को अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि हर इंसान से प्रेम करने की जरूरत है। आप सभी से प्रेम करेंगे तो समाज में शांति, भाईचारा को बढावा मिलेगा। वक्ताओं में हजरत मौलाना मो0 आलम बनारस, हजरत मुफ्ती मोहम्मद शाहबुदीन कटक कवियों में गुलाम मोहम्मद भागलपुरी, मोहम्मद सेराज दुमका, दिलवर असलगी, मोहम्मद शकील पलामवी, मोहम्मद खुर्शीद तलहां, सैयद मोजाहिर कादरी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। अंत में सैयद वजिउल्लाह कादरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और गददीनशी की दुआ पर उर्स के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर साकेत सौरभ, सौकत खान के अलावे सैयद शाह मोखतार कादरी, मोनाजिर कादरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.