
संतोष अमन की रिपोर्ट:
खानकाह कादरीया अबदालीया सुलेमानिया रसीदिया दाउदनगर में अनीसे बेकसाँ हजरत सैयद शाह अनीस अहमद अनीस कादरी का दो दिवसीय 74 वां सलाना उर्स आगामी दो व तीन अप्रैल को मनाया जाएगा। खानकाह के गददीनशी हजरत सैयद शाह वली उल्लाह अहमद जेया कादरी के नेतृत्व में उर्स मनाया जाएगा। सबा कादरी ने बताया कि दो अप्रैल को मगरीब की नमाज के बाद आस्ताना कादरिया पर चादरपोशी व गुलपोशी होगी। रात्रि में खानकाह में धार्मिक सम्मेलन होगा। तीन अप्रैल को नमाज के बाद कुरानखानी व मिलाद का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद आस्ताना कादरीया पर चादरपोशी होगी और जलसा का आयोजन किया जाएगा।