आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उमड़ रही भीड़

संतोष अमन की रिपोर्ट:

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है। एक ओर जहां राजस्व कर्मचारी से आवेदन पर अनुशंसा कराने के लिए भीड़ उमड़ी हुई रह रही है, तो दूसरी तरफ अपना आवेदन आॅनलाईन कराने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर लंबी लाइन लगी दिख रही है। आवेदन आॅनलाईन करने वालो का कहना है कि नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत है इसलिए वे अपना आवासी प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर एक तथ्य यह भी है कि नया राशन कार्ड बनाने के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन लेने की शुरूआत अभी तक नहीं हुई है। दूसरी ओर उमड़ी भीड़ को देखते हुये अनुशंसा के लिये सीओ विनोद सिंह ने दो राजस्व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है। महिला एवं पुरूष के अलग-अलग काउंटर बना दिये गये हैं। पुरूष के तत्काल कांउटर पर कार्यपालक सहायक आशीष कुमार एवं महिला काउंटर पर कार्यपालक सहायक सूर्येन्द्र कुमार भारतीय आवेदन जमा ले रहे हैं। खासकर महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी रह रही है। कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही आवेदन जमा करने वाले लोग पंक्ति में खड़ा हो जा रहे हैं। निर्धारित समय के बाद भी कार्यपालक सहायकों द्वारा कार्य कर आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.