इवीएम मशीन को बंद कर बैलेट से चुनाव कराने की मांग

संतोष अमन की रिपोर्ट:

इवीएम मशीन के प्रयोग को बंद करने एवं बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर भारत मुक्तिमोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। धरनार्थियों का कहना था कि इवीएम मशीन का प्रयोग बंद कर वैलेट पेपर से चुनाव कराया जाये। तभी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव है। धरना को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि हम इवीएम मशीन को हटाने की मांग करते हैं। वर्तमान में प्रयोग होने वाला इवीएम अंतराष्ट्रीय मानकों को पुरा नहीं करता है। इस मशीन में पुर्नगणना की सुविधा नहीं है। पूर्व के 2004 एवं 2009 में संपन्न हुये चुनावो के समय भाजपा नेता सुब्रहमन्यम स्वामी एवं जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा इवीएम मशीन को बंद करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में वाद लाया गया था, जिसमें कहा गया था कि इवीएम मशीन से निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है और उसी मशीन को वर्तमान में भाजपा के नेता सही ठहरा रहे हैं। धरनार्थियों ने छः सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी राज्यपाल को संबोधित करते दिया। धरने में राहुल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राम, सचिव कृष्णा राम, संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा, अक्षय यादव, बासुदेव साव, अरूण गुप्ता, रामानंद राम, राजेश बौद्ध आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.