
संतोष अमन की रिपोर्ट:
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी ने सिंचाई विभाग के मेंटनेंस कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा करीब दो माह पहले पटना मेन केनाल में डिपार्टमेंटल कार्य कराया गया था। नहर में मिट्टी के बजाय बालू साट दिया गया। नहर खुलने पर पुरा बालू नहर में आ गया। यह घटना मेन केनाल में बम रोड के आसपास के नहर की है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।