सुशील मोदी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग

मोड़ पर पुतला दहन करते छात्र राजद नेता सुमित कुमार यादव एवं अन्य

संतोष अमन की रिपोर्ट:

छात्र राजद नेता सुमित यादव के नेतृत्व में छात्र राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआं मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया गया। इससे पहले अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास एक बैठक का आयोजन भी किया गया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर यादव जाति को आतंकी कहे जाने का आरोप लगाते हुये घोर निंदा की और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। सुमित यादव ने कहा कि श्री मोदी द्वारा माफी नहीं मांगे जाने पर पूरे बिहार में सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का काम किया है। गोवा व मणिपुर में भाजपा द्वारा लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया गया है। इस मौके पर नवलेश यादव, बिटटु कुमार, प्रियांशु, मुलायम यादव, धीरज गुप्ता, सुशील कुमार, आलोक, सोनू यादव, रौशन, सरफराज खान, बसंत बादल, अविनाश गुप्ता, दिलीप यादव, रवि, नवीन, छोटू, आर्यन चंद्रवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.