अधिकारी व अन्य सहयोगियों का जताया आभार

दाउदनगर को नगर परिषद बनाने के लिए पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने वाले वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी ने इस सफलता को प्राप्त करने में सहयोग देने वालो के प्रति आभार जताया है। उन्होंने बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद रामऔतार प्रसाद गांधी की प्रेरणा व सहयोग तथा पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, पूर्व उपमुख्य पार्षद अजय कुमार पांडेय, सियाराम सिंह, भृगुनाथ सिंह, अधिवक्ता ललन सिंह, वार्ड पार्षद सुखलाल प्रसाद, रविरंजन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजदेव प्रसाद, जफरूल हसन अंसारी, मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह एवं नगर पंचायत में सफाई कार्य कर रही एनजीओ के संचालक मिनहाज आलम के सहयोग से याचिका दाखिल की गई थी। इनके सहयोग के कारण ही दाउदनगर को नगर परिषद का दर्जा मिल सका है।

डीएम का जताया आभार-

वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी ने जिलाधिकारी कंवल तनुज का भी आभार जताते हुये कहा कि नगर पंचायत दाउदनगर को नगर परिषद का दर्जा मिलने संबंधित जो गौरव हासिल हुआ है उसमें डीएम, वरीय उपसमाहर्ता सीमा कुमारी व नगर पंचायत दाउदनगर के कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह का भी योगदान है। उनके द्वारा समय पर अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई, जिसके बाद दाउदनगर को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.