दाऊदनगर कसेरा टोली रोड में स्थित सक्सेस पोवाइंट द्वारा जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओ के लिए SSC (MTS) परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराने की व्यवस्था की गई है। संस्था के निर्देशक विवेक कुमार एवं नागेंद्र कुमार ने बच्चों को फ्री में पढाने का मकसद यह बताया कि गरीब बच्चे शहर में जाकर नही पढ़ सकते है उनको पढ़ने में आर्थिक परेशानी होती है। पढ़ाई में आर्थिक परेशानी रुकावट ना बने उसी मद्देनज़र SSC MTS की तैयारी फ्री में कराने की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के मुताबिक़ यह संस्था SSC एवम पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं को की तैयारी के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम गठित की है। अगला बैच 21 मार्च से शुरू होने वाला है जिसका नामांकन अभी जारी है।
