शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

संतोष अमन की रिपोर्ट:

TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ प्रखंड इकाई दाउदनगर ने एक दिवसीय धरना प्रखंड संसाधन केन्द दाउदनगर में दिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बसंत कु सिंह ने की। श्री सिंह ने कहा के सरकार नियोजित शिक्षकों से सामान काम कराती है, परन्तु सामान वेतन नहीं दिया जा रहा है। यहाँ तक की सरकार ने टेट शिक्षको के साथ भेद भाव किया है। प्रशिक्षित होने के बाद भी हमें दो साल तक ग्रेड पे से वंचित किया जा रहा है। सवाल करते हुए कहा कि अप्रशिक्षित को ग्रेड पे से क्यों वंचित किया जा रहा है? तथा सरकार अप्रशिक्षित शिक्षको को एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है? नियोजन के 4 साल बाद भी अबतक प्रशिक्षित नहीं करवाना यह किसकी कमजोरी है? सरकार अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन देने में इतनी असमानता क्यों रख रही है? सभी टीईटी पास साथियों को नियोजन अबतक क्यों नहीं किया गया?

इन सारे मुद्दे को लेकर TSUNSS संघ ने सरकार का विरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार इन मुद्दों को जल्द से जल्द समाधान नहीं करती है, तो आगामी 23 मार्च को संघ द्वारा जिला पर मशाल जुलूश और 27 मार्च को विधान सभा का घेराव करेगी और सरकार की दोहरी नीति का पर्दाफाश करेगी। इस कायक्रम में डाइट तरार के प्रशिक्षु और संघ के सचिव कुमार सुमन, कोषध्यक्ष राम पदारथ, प्रवक्ता रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, नगर संयोजक विकाश कुमार, उपाध्यक्ष राकेश रंजन, राजेश कुमार, संयोजक पंकज कुमार, संकुल सम्यन्वक भीम कुमार, दीपक कुमार, नागमणि, अनुज रांचंद्रम, नागेन्द्र कुमार, गणेश कुमार, मुर्दुला कुमारी, कुमारी श्वेता, दीप कुमारी, जितेंद्र यादव, कमलेश कुमार, विमलेश यादव, रवि शंकर कुमार, संतोष कु राष्तोगी सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.