अपने हाथों को करें नियमित सफाई

संतोष अमन की रिपोर्ट:

हमारे समाज में अधिकांश बीमारियां गंदे हाथों, दूषित भोजन एवं दूषित जल सें होती है- जैसे-पेट में कीड़ा, पेट संबंघी बीमारी, उल्टी, दस्त, मस्तिष्क ज्वर, डायरिया, जौंडिस, हेपेटाईटिस बी एवं पथरी आदि। उक्त बातें पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने हसपुरा प्रखंड के रघुनाथपुर ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 89 पर आयोजित सामुदायिक बैठक में महिलाओं एवं किशोरी लड़कियों के बीच कहा। बैठक में श्री सिन्हा ने बताया कि बिमारियों से बचने के लिए हमें दिन भर मे अपने हाथों को कम से कम छह बार साबुन से धोना चाहिए। हमें अपने हाथों को शौच से आने के बाद, घर की गंदगी साफ करने के बाद, खाना बनाने के पहले, खाना निकालने के पहले, खाना खाने के पहले एवं खाना खाने के बाद साबुन से अच्छी तरह साफ करना चाहिए। दूषित भोजन व दूषित जल का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए।

बैठक में श्री सिन्हा ने महिलाओ एवं उनके परिवार को खुले में शौच एवं जहाँ तहाँ गंदगी नहीं करने की सलाह दी। साथ ही घर व उसके आसपास साफ-सफाई करने की सलाह दी। इसके अलावा लोंगों को मच्छरजनित बिमारियों मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया व मस्तिष्क ज्वर  से अपने एवं अपने बच्चों को बचाने की सलाह दी। बैठक में सेविका मीना कुमारी, सहायिका सुफिया खातुन एवं आशा शारदा देवी सहित दर्जनों महिलाएं व किशोरी लड़कियाँ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.