डाककर्मियों की हड़ताल से कार्य रहा प्रभावित

            हड़ताल पर रहे डाककर्मी व बंद डाकघर

डाककर्मियों के एक दिवसीय हड़ताल के कारण दाउदनगर डाकघर में कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। आम लोगों का डाकघर से संबंधित कोई कार्य नहीं हो सका। डाककर्मी हड़ताल पर डटे रहे। बताया गया कि संयुक्त डाक संघर्ष समिति औरंगाबाद मंडल औरंगाबाद के सदस्यों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। अध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव दुष्यंत कुमार ने बताया कि इनकी प्रमुख मांगों में पहली जनवरी 2016 से गृह भत्ता, टीए, आउटसोर्सिंग से काम न लिया जाना आदि है। डाककर्मियों का कहना था कि सरकार सातवें वेतनमान के दिवस से हम सभी को अन्य लाभ नहीं दे रही है। डाककर्मियों को उपेक्षापूर्ण दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। सरकार आउटसोर्सिंग से काम लेने का भय दिखाकर हमे दबाना चाहती है। मांगे पूरी होने तक हम सभी का संघर्ष जारी रहेगा। श्री कुमार के अनुसार दाउदनगर मुख्य डाकघर के अलावे अन्य उपडाकघरों के कर्मी भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने चट्टानी एकता कायम रखने की अपील की। इस मौके पर अमित कुमार ट्रेजरर, प्रदीप कुमार खजांची, सुभाष कुमार सिंह, शिव कुमार, अरूण सिंह, लाल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.