स्वास्थ्य के प्रति रहे सतर्क, दें स्वच्छता पर ध्यान

अब आ रहा बिमारियों का मौसम, हो जायें सब सावघान, रखें घर की साफ सफाई, दें स्वच्छता पर ध्यान। रहेगा सबका मंगल जीवन, होगा सबका कल्याण। उक्त बातें पाथ के प्रखंड मोनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने पाथ द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत ओबरा प्रखंड के अग्नि गाँव मे आयोजित सामुदायिक बैठक में लोगों को मच्छरजनित बिमारियों से जागरुक करते हुये कही।

बैठक में श्री सिन्हा ने बताया कि खुले में जहाँ तहाँ शौच करने एंव गंदगी करने से उसमें मच्छर, मक्खी, बैक्टिरिया व वायरस जन्म लेते हैं, पलते हैं व बढ़ते हैं। इन्हीं मच्छर से हमारे समाज मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया व मस्तिष्क ज्वर जैसी 120 तरह की बिमारियाँ है। इन्ही 120 बिमारियों में से मस्तिष्क ज्वर सबसे अघिक लाईलाज व जानलेवा है, जो क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होती है।

श्री सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त बिमारियों से बचाव के लिए घर व उसके आसपास सहित नली नालों की साफ सफाई बहुत ही जरुरी है, साथ हीं रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना बहुत ही जरुरी है। इसके पहले श्री सिन्हा द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या मघ्य विधालय मे आयोजित सामुदायिक बैठक मे प्रधानाघ्यापिका पुष्पा कुमारी, शिक्षिका अंजुम आरा, सईदा खातुन, शिक्षक विनय कुमार सिंह व रामचन्द्र सिंह सहित र्दजनों स्कूली बच्चे मौजुद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.