दाउदनगर पुरानी शहर से संतोष अमन की रिपोर्ट:
पुराना शहर के अंजान शहीद वार्ड नंबर 9 के निवासी मोहमद शमीम उर्फ़ ननहक अंसारी का मकान कल रात 10 बजे गिर गया। घटना के समय घर में कोई सो नहीं रहा था। गर्मी बहुत ज्यादा थी और बिजली भी गुल हो के पड़ी हुई थी। इसी वजह से घर के सारे सदस्य बाहर निकले हुए थे। जानकारी के मुताबिक हादसा होने के कुछ मिनट पहले तक ननहक जी उस घर में ही मौजूद थे।

शुक्र है कि इस हादसे में किसी और प्रकार की क्षति नहीं हुई। सभी सदस्य तथा आसपास के लोग सुरक्षित हैं। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही तक़रीबन 100 मीटर की दुरी पर स्वर्गीय डॉ चुन्नी लाल का मकान गिर गया था। आप लोगों से अपील है कि अगर आपके नज़र में अगर आपके मकान की स्थिति अगर जर्जर हो तो सावधान रहें।

Mai bhi waha help kar raha tha…..