जहाँगीर अख़्तर की रिपोर्ट:-
हसपुरा प्रखण्ड में आज दिनांक 9 मार्च 2017 को स्नातक एवं शिक्षक स्तर एम० एल० सी० का चुनाव शांति पूर्वक समाप्त हो गए।
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव जारी रहा जिसमे मतदाता लोग बढ़-चढ़ कर अपने मत का प्रयोग किये।
प्रखण्ड परिसर में कुल दो बूथ-केंद्र बनाये गए एक बूथ पर स्नातक मतदाता की लम्बी कतार लगी रही जबकी दूसरी बूथ पर शिक्षकों का कतार लगा रहा। शिक्षक के बूथ पर लगभग 88 प्रतिशत और स्नातक बूथ पर लगभग 72 प्रतिशत वोटिंग हुआ।
