
संतोष अमन की रिपोर्ट:
ओबरा विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंहा ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सिपहां मध्य विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण का मामला उठाया। यह जानकारी देते हुये राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सिपहां मध्य विद्यालय के अगल-बगल में भूमिदाता के पुत्र द्वारा जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। इस गंभीर विषय के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये विधायक ने विभागीय कारवाई करने की दिशा में पहल करने व अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।