
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान भखरूआं मोड़ पर वाहनों के नहीं लगने देने का मामला उठा। एसडीओ राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुये कहा कि भखरूआं मोड़ पर आॅटो व बस का ठहराव प्रतिबंधित कर दिया गया है। पकड़े जाने पर वाहनों को जब्त करते हुये जुर्माना लगाने की कारवाई की जा रही है। एसडीओ ने लोगों से सहयोग की अपील की।
स्थानीय पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता ने सुझाव देते हुये कहा कि बाजार रोड में नहर पुल एवं पटना रोड में राष्ट्रीय इंटर स्कूल के पास आॅटो के लिए चिन्हित स्थान के बजाय सभी आॅटो का ठहराव यदि बाजार समिति परिसर में ही कर दिया जाता है तो आम जनता के हित में बेहतर होगा। कहा कि आॅटो के लिए चिन्हित इन स्थानों से बाजार समिति परिसर की दूरी लंबी पड़ती है और स्वभाविक है कि दूरी होने के कारण यात्रियों को आवागमन करने में काफी परेशानी होगी। सामान रहने पर तो अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। यदि बस के साथ-साथ सभी पथों के आॅटो के लिए बाजार समिति परिसर को ही निर्धारित कर दिया जाये तो यात्रियों के हित में बेहतर होगा। एसडीओ के अलावे एसडीपीओ संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने सुझाव की सराहना करते हुये कहा कि इस सुझाव पर विचार किया जाएगा।
बहुत ही बढ़िया सुझाव है ओम प्रकाश जी का