
संतोष अमन की रिपोर्ट:
शहर के अधिकांश एटीएम में पैसा नहीं होने के कारण आम लोग परेशान हैं। मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी तो एटीएम की दौड़ लगाते-लगाते थक गये। अब जब होली का त्योहार बिल्कुल नजदीक आ गया है तो भी एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण आम लोग परेशानी झेल रहे हैं। एटीएम पहुंचने पर मालूम चल रहा है कि एटीएम में पैसे ही नहीं हैं। बुधवार को दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को उठाया गया। एसडीपीओ संजय कुमार ने दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत सौरभ को निर्देश दिया कि वे सभी बैंकों के प्रबंधकों से मिलकर एटीएम में पैसा होना सुनिश्चित करायें। दूसरी ओर छात्र राजद नेता सुमित यादव, नवलेश यादव, बिटटु यादव व बसंत यादव ने सभी एटीएम में पैसा होना सुनिश्चित कराने की मांग की है। इनके द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि बमुश्किल एक दो एटीएम ही चालू रहते हैं बाकी प्रायः बंद ही रहते हैं।
nice