राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
दाउदनगर में बाईक व अन्य वाहनों को अत्यधिक तेजगति से चलने के कारण एक्सीडेंट ज्यादा ही होते जा रहे हैं। कल दिनांक 5 मार्च 2017 शाम को तरारी स्थित कुर्बान बिगहा में एक ग्रामीण को एक बाईक चालक ने धक्का मारा जिसमें ग्रामीण व्यक्ति को हल्का चोट आया और आज सुबह कुर्बान बिगहा में बाईक एक्सीडेंट में एक छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए दाउदनगर भेजा गया। हाल ही में रेपुरा बस स्टैंड के पास एकौनी ऱोड में अनियंत्रित बाईक चालक ने सोलह वर्षीय धनंजय कुमार को कुचला जिसका मौके पर ही मौत हो गया था। गया-दाउदनगर मुख्य पथ पर बुधन बिगहा के पास गोह प्रखण्ड के हथियारा निवासी शिक्षक हरिनारायण त्रिपाठी का भी रोड एक्सीडेंट में घटनास्थल पर ही मौत हो गया था।
