
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर प्रखंड के उपप्रमुख नंद शर्मा ने एनजीओ के तहत मध्याहन भोजन में कथित रूप से काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से सूचि मांगा गया कि कितने विद्यालयों में एनजीओ द्वारा एमडीएम उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन उनके द्वारा अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को दी जा रही है। पंचायत समिति की बैठक में भी इस मामले को उठाया जाएगा।