Daudnagar: रिलायंस जियो के धूम में झूम उठे नवजवान

दाउदनगर के कुर्मिटोला से इर्शाद आलम की रिपोर्ट

मुकेश अंबानी की मुख्य कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली टेलकम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) द्वारा देश भर में 4G की स्पीड वाले SIM को लॉन्च किया जा रहा है। 4G  सेवा की शुरुवात एयरटेल ने 2 वर्ष पहले ही शुरू कर दी थी मगर यह महानगरों तक ही सिमित थी। इस देशव्यापी सेवा के शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह है। खास करके नवजवान इस सेवा का आनंद लेने के लिए बेताब से दिखे। कंपनी ने ग्राहक को आकर्षित करने के लिए 3 महीने तक 4G स्पीड से इंटरनेट, अनलिमिटेड कालिंग तथा अनलिमिटेड मेसेज बिलकुल मुफ्त में देने का वादा किया है। यही कारण है कि दाउदनगर के लकी कम्युनिकेशन में युवाओं की अच्छी खासी भींड़ देखने को मिली।

JIO सिननेक्शन के साथ ग्राहक को विभिन्न प्रकार के मोबाइल फ़ोन चुनने की भी आज़ादी दी जा रही है। जियो 4G सुपोर्टेड फ़ोन में मुख्य रूप से सैमसंग, इंटेक्स, माइक्रोमैक्स, LG के मोबाइल फ़ोन उपलब्ध हैं। रिलायंस जीयो ने जून 2015 में इंटेक्स कंपनी के साथ गठजोड़ करके 4G फ़ोन उत्पादन की बात की थी परंतु January 2016 में जियो ने फ़ोन का खुद अपना एक ब्रांड तयार किया है LYF के नाम से। LYF फ़ोन में विभिन प्रकार का मॉडल उपलब्ध है। Water सीरीज़,  Earth सीरीज़ तथा Flame सीरीज़ LYF के फ़ोन हैं।

तो दोस्तों तो फिर JIOLYF (जियो लाइफ) दिल खोल के।

2 comments on “Daudnagar: रिलायंस जियो के धूम में झूम उठे नवजवान
  1. Rahul Raj says:

    I’m also want to ago sim

Leave a Reply to Rahul Raj Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.