मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप

संतोष अमन की रिपोर्ट:

दाउदनगर प्रखंड के संसा पंचायत के बारह वार्ड सदस्यों एवं अन्य ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत राजस्व ग्राम जमुआंवा में करहा उड़ाही में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। वार्ड सदस्य जयगोविंद कुमार, जयगोविंद पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, मनोज कुमार, रामइकबाल चौधरी, रामऔतार राम, गीता देवी, यगमलया देवी, शारदा देवी, शीतला देवी, मानमंती देवी, राहुल कुमार के अलावे ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह, मुनि पासवान, कमलेश पासवान आदि ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है, जिसकी प्रतिलिपि वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि योजना संख्या-01 झुमापिंड से बाटा तक करहा उड़ाही कार्य में लिपापोती करके औपचारिकता पूरी की जा रही है। योजना संख्या-02 बढ़कु सिंह के जमीन से योगेन्द्र सिंह के जमीन तक की योजना में अवैध रूप से मास्टर रोल पर निकासी की गई। जो मजदूर कार्य नहीं किया है उसके खाते पर भी गलत तरीके से मास्टर रोल निकासी की गई है। वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने जांच कर उचित कारवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर मनरेगा के पीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.