कुंती व सुनैना निर्वाचित हुये पंच

संतोष अमन की रिपोर्ट:

प्रखंड के कनाप पंचायत के रिक्त पंच के दो पदों के लिए हुये मतदान के बाद मतगणना गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनरेगा भवन में संपन्न हुई। हालांकि उम्मीदवारों के निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के कारण मतगणना करीब दो घंटे विलंब से शुरू हुई।

बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि वार्ड संख्या-10 से कुंती देवी 74 मत लाकर पंच निर्वाचित हुई। उनके प्रतिद्वंदी हीरामणि देवी को 20 मत प्राप्त हुये। तीन मत रद्द घोषित किये गये। वार्ड संख्या-11 से सुनैना देवी 119 मत लाकर पंच निर्वाचित हुईं। उनके प्रतिद्वंदी झपसी देवी को 61 मत प्राप्त हुये। 13 मत रद्द घोषित किये गये। दोनों नवनिर्वाचित पंचों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा गया। दोनों ने कहा कि अपने दायित्व का निर्वाहन ईमानदारीपूर्वक करेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.