आसिफ़ अली की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 2 मार्च 2017 को सड़क हादसे में बस से कुचल कर बाइक सवार शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
मृतक के पास से मिली आधार कार्ड के द्वारा पहचान की गई। मृतक गोह प्रखंड के हथियारा निवासी थे एवं उच्च विद्यालय बैजलपुर (गोह) में पदस्थापित थे। शिक्षक हरी नारायण त्रिपाठी के रूप में मृतक की पहचान हुई है। यह सड़क दुर्घटना गया-दाउदनगर मुख्य सड़क के बुधन बिगहा के पास हुआ। शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने कादरी विधालय दाउदनगर अपने बाईक से जा रहे थे।
