
संतोष अमन की रिपोर्ट:
भाकपा माले द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दाउदनगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। भाकपा माले के प्रखंड सचिव मदन प्रजापति के नेतृत्व में भखरूआं स्थित पार्टी कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकलकर भखरूआं मोड़ पहुंचा, जहां सभा का आयोजन भी किया गया। सभा को टाउन सचिव बिरजु चैधरी, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार, चंद्रमा पासवान, अलकारी देवी, राजकुमार भगत आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि न्याय के साथ विकास की बात करने वाली नीतीश सरकार एवं सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार गरीब, भूमिहीन, दलित महादलित, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोक पाने में असफल साबित हो रही है।