कल दिनांक 27 फ़रवरी 2017 को ग्राम केशराड़ी में राजेंद्र राजवंसी के घर में भीषण आग लग गयी थी। आगजनी में पूरा घर जल के राख हो गया। युवा राजद दाउदनगर के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव दुःखित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए राहत सामग्री का वितरण किया। जीविकोपार्जन वस्तु के रूप में दाल, चावल, सब्जी, तेल, नमक, बर्तन, लुंगी-धोती का वितरण किया।
इस मौके पे राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, अंछा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, संजीत यादव, नरेश यादव मौजूद थे

