मैट्रिक के एडमिट कार्ड का वितरण हुआशुरू


इंटरमीडियट के परीक्षा संपन्न होने के बाद अब मैट्रिक की परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 आगामी एक मार्च से शुरू होना है जो 8 मार्च को समाप्त होगा। परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है। शनिवार को पहली पाली में इंटरमीडियट की परीक्षा समाप्त होने के बाद संबंधित हाई स्कूलों में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड उमड पडी। शहर के एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय में भी एडमिट कार्ड के लिए छात्राओं की लंबी लाईन दिखी। प्रभारी प्रधानाध्यापक डा0 सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि चूंकि यूजर आईडी व पासवर्ड प्रधानाध्यापक का ही है जिससे परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ऑनलाईन लोड कर निकाला जा सकता है। इसलिए विद्यालय स्तर पर ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड निकालकर प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के साथ उन्हें दिया जा रहा है। इसके अलावे अन्य हाई स्कूलों में भी एडमिट कार्ड वितरण का कार्य शुरू किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.