पिछले छः महीने से नही मिल पाया है वेतन

आज दिनांक 24/02/2017 को गेट स्कुल के मैदान में बिहार राज्य खाघ निगम औरंगाबाद में कार्यरत कार्यपालक सहायको की बैठक हुई ।

बैठक में बताया गया की विगत छः महीने से कार्यपालकों को वेतन नही मिला है जिस कारण उन्हें काफी आर्थिक एवं मानसिक कठनाइयो का सामना करना पड़ रहा है तथा भुखमरी की स्थिति बन गई है।

  • साथ ही संविदा अवधि का विस्तार भी विगत छः महीने से नही होने पर निराशा व्यक्त की गई एवं बताया गया की जहां एक और नितीश कुमार संविदा कर्मियो को नियमत करने की बात करते हैं वहीं दूसरी और इनकी संविदा अवधि का विस्तार नही होने से इनकी   नौकरी  पर संकट आई हुई है

जिस कारण दो जून की रोटी की तलाश भी मुश्किल हो गई है।

     उल्लेखनीय है की राज्य खाघ निगम में कार्यरत कार्यपालक सहायक जिला कार्यलय सी.एम्.आर  केंद्र टी .पी .डी.एस गोदाम उठाव प्रभारी एवं अन्य जगहों पर ससमय उपस्थित  रहकर सरकार के महत्व कार्यो में सेवा दे रहे है,  फिर भी इन्हे बेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है| होली का त्योहार नजदीक आ रहा है। यदि उस समय तक भी मानदेय नहीं मिला तो कार्यपालक सहायक कर्मियों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ेगी।

इस बैठक में साह फैसल, शहबाज आलम, बैजू कुमार,कुंदन  कुमार, प्रदीप प्रकाश, दस्तगीर आलम, राकेश ठाकुर चंद्रशेखर कुमार  एवं अन्य लोग उपस्थित हुए |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.