ठगी का शिकार हुई महिला, गहना लेकर फरार हुआ ठग

संतोष अमन की रिपोर्ट:

दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-11 सुतहटी गली निवासी नवीन कुमार की पत्नी ठगी का शिकार हो गई। नवीन कुमार कपड़ा व्यवसायी हैं। दो अज्ञात ठगों ने ठगी कर लाखों के रूपये के गहने लेकर फरार हो गये। यह घटना शनिवार की है। बताया जाता है कि दो की संख्या में ठग अपने आप को कंपनी का प्रचाकर बताकर मुहल्ले में घूम रहे थे। इसी बीच पीडीता ने अपने दरवाजे पर बुलाकर बात किया तो ठगों ने केमिकल से धातु साफ करने की बात कहते हुये झांसे में ले लिया। पीड़ित महिला ने चार कंगन, एक मंगलसूत्र एवं एक सिकड़ी साफ करने के लिए ठगों को दे दिया। ठगों ने महिला को चकमा देते हुये उसे गरम पानी लाने के लिए भेज दिया। पीड़िता पानी लाने जैसे ही घर के अंदर गई तो दोनों ठग गहना लेकर फरार हो गये। काफी खोजबीन करने के बाद भी ठगों का पता नहीं चल सका। इस मामले में व्यवसायी ने गुरूवार को एक आवेदन स्थानीय थाना में दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.